बंशीधर नगर : अनुमंडल कार्यालय के सभागार में अनुमंडल पदाधिकारी कमलेश्वर नारायण ने मुख्यालय के प्रबुद्ध लोगो के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाने को लेकर बैठक किया।
बैठक में सरकार के गाइड लाइन के अनुसार स्वतंत्रता दिवस को मनाने को लेकर विचार विमर्श किया गया। उन्होंने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए बताया कि बिना भीड़ एकत्रित किये ही झंडारोहण करना है। इस बार सभी सरकारी कार्यालयों में अपने कर्मचारियों के साथ ही ध्वजारोहन करना है। किसी को अन्य जगह हो रहे ध्वजारोहण में नहीं जाना है। न ही अनावश्यक लोगों की भीड़ इकट्ठी करना है। सभी उक्त स्थानों पर सोशल डिस्टनसिंग का पालन करते हुए मास्क का प्रयोग करना आवश्यक है।
उन्होंने बताया कि इस बार कोरोना बीरो को सम्मानित किया जाएगा।
सभी पंचायतों, प्रखंड मुख्यालयों तथा अनुमंडल मुख्यालय पर कोरोना बीरो को सम्मानित किया जाना है। इसके लिए अनुमंडल स्तर पर कमेटी का गठन किया गया है। शारदा महेश प्रताप देव् को अध्यक्ष, ब्रजेश चौबे, धीरेंद्र चौबे, प्रो महमूद आलम, रजनीश मंगलम, मुकेश चौबे, विभूति भूषण चौबे, ओमप्रकाश गुप्ता, सीओ अरुणिमा एक्का, पुलिस निरीक्षक, डॉ सुचित्रा कुमारी, बीईईओ कमल किशोर राणा को चयन कमेटी में रखा गया है।
उन्होंने सभी लोगो को से कहा कि अपने-अपने क्षेत्रों में कोरोना के संबंध में लोगो को जागरूक करें। उन्हें समझाए की बहुत जरूरी न हो तो घर से बाहर न निकले। इस बार स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मैदानी कार्यक्रम का आयोजन नही किया जाना है।
उसके स्थान पर ध्वजारोहण के बाद कोरोना विरो को सम्मानित कर कार्यक्रम समाप्त कर दिया जाएगा। उक्त कार्यक्रम भी गिने चुने लोगों के बीच ही किया जाएगा। कार्यक्रम में अनाधिकृत लोगों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा।