बंशीधर नगर :
नगर-अनुमण्डल मुख्यालय सहित आस पास के क्षेत्रों में नहाय-खाय के साथ सूर्योपासना का महापर्व छठ व्रत शुक्रवार से प्रारंभ हो गया.
छठ व्रतधारियों ने स्नान कर भगवान भास्कर की पूजा अर्चना के बाद अरवा चावल,चने का दाल व सब्जी ग्रहण कर महापर्व का शुभारंभ किया.
50-60 रुपये प्रति पीस बिका कद्दू-सूर्योपासना का महापर्व छठ में व्रतधारियों द्वारा नहाय-खाय के दिन कद्दू की सब्जी का उपयोग किया जाता है,इसे देखते हुये शुक्रवार को कद्दू की कीमत में काफी वृद्धि हुई.बाजार में 50-60 रूपये प्रति पीस कद्दू बिका.