गढ़वा :
गढ़वा चिनिया थाना क्षेत्र के राज बांसगांव में बिजली के चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई मृतक चिनिया थाना क्षेत्र के राज बांस गांव निवासी राम अवतार यादव 50 वर्ष एवं राम प्रकाश साव 40 वर्ष बताया गया है।
घटना के संबंध में बताया गया कि राम अवतार यादव अपने सरसों का खेत पटाने के लिए मोटर के तार को मीटर में लगे तार से जोड़ रहे थे इसी दौरान उसे करंट लग गया घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजनों ने दोनों को गंभीर स्थिति में घटनास्थल से उठाकर इलाज के लिए गढ़वा सदर अस्पताल लाया जहां चिकित्सकों ने उसे दोनों को मृत घोषित कर दिया घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण के लिए गढ़वा सदर अस्पताल भेज दिया है।
घटना की जानकारी मिलने के बाद पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने गढ़वा सदर अस्पताल पहुंचकर मृतक के परिजनों से मिलकर घटना की जानकारी ली एवं उसके परिजनों को संताबना दी उन्होंने कहा कि सरकार के द्वारा जो प्रावधान उसके अनुसार 5 लाख रुपए कि राशि मृतक के परिजनों को दिया जाएगा इस दौरान मंत्री ने बिजली विभाग के स्कूटीभ को बुलाकर मुआवजा का 5 लाख रुपए का राशि उसे जल्द से जल्द मृतक के परिजनों को भुगतान करने का निर्देश दिया सिविल सर्जन डॉक्टर अनिल कुमार को मृतक का अंत्य परीक्षण कराकर उसे मोक्ष वाहन के द्वारा मृतक के घर तक पहुंचवाने का निर्देश दिया इसके अलावा सदर अस्पताल पहुंचने वालों में झारखंड मुक्ति मोर्चा के महिला मोर्चा अध्यक्ष अंजली गुप्ता भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य सूरज कुमार गुप्ता स्वास्थ्य विभाग के सांसद प्रतिनिधि संजय कुमार दुबे शिवकुमार दूदून आदि लोग उपस्थित थे ।