मझीआंव(गढ़वा) : भाई बहन के रिश्ते बनाने में धर्म आड़े नहीं आ सकता। इस का मिसाल आज रक्षाबंधन के मौके पर मजगांव प्रखंड के तलसबरिया गांव में देखने को मिला जहां पर एक हिंदू बहन अमरावती देवी ने तलसबरीया पंचायत की मुखिया पति सह पूर्व मुखिया मुंह बोले भाई शेख कमरुदीन की कलाइयों पर राखी बांध कर पेश की। इस दौरान उक्त महिला ने आरती उतारे, परंपरा के अनुसार मिठाई भी खिलाई।
पूर्व मुखिया शेख अमरुद्दीन ने कहा कि भाई बहन का संबंध धर्म और जाति से ऊपर उठकर होता है। उन्होंने कहा कि मजहब की खाई खोदने वालों के लिए बंद आंखें खोलने की जरूरत है। कहा कि मेरे लिए धर्म नहीं बल्कि इंसानियत का रिश्ता है। कहा की हिंदू महिला ने राखी बांधकर इस अनोखे रिश्ते ने क्षेत्र ही नहीं बल्कि पूरे जिले में एक मिसाल कायम किया है।
इस मौके पर मुखिया बीबी मसरुण निशा मौजूद थी। जिन्होंने परंपरा के अनुसार महिला को उपहार भी भेंट किए।