मेराल : झारखंड राज्य मनरेगा कर्मचारी संघ के आह्वान पर मेराल प्रखंड के मनरेगाकर्मियों के अनिश्चितकालीन हड़ताल का प्रखंड में मनरेगा से जुड़े विकास योजनाओं पर पूरा असर देखा जा रहा है। क्योंकि मनरेगा योजना के तहत संचालित बिरसा मुंडा हरित ग्राम योजना, आम बागवानी, टीसीबी एवं मेड़बन्दी में कार्य प्रभावित हो रहा है। इसका सीधा असर स्थानीय मजदूरों एवं प्रवासी मजदूरों पर भी पड़ रहा है। इधर मनरेगाकर्मियों का कहना है कि सरकार द्वारा जल्द मांगों को पूरी नहीं किया गया तो आंदोलन और तेज किया जाएगा। प्रखंड के मनरेगा कर्मी बीपीओ फिरोज अंसारी, असिस्टेंट इंजीनियर देवनाथ गौतम, रोजगार सेवक, अनुप भारती, श्रवण राम, प्रभात कुमार, अनिल करकट्टा खलील अंसारी एवं जेई सहित शामिल हैं।