गढ़वा:गढ़वा समाहरणालय परिसर स्थित भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता रमेश चंद्र प्रसाद को 5000 रु रिश्वत लेते पलामू एसीबी टीम ने रंगे हाथों पकड़ा।
सूत्रों के अनुसार एग्जीक्यूटिव इंजीनियर ने जैसे ही निगरानी टीम के सदस्यों को देखा सबूत मिटाने के ख्याल से अपने पॉकेट में रखे घुस की रकम रु 5000 को अपने चैम्बर में बने टॉयलेट में डाल कर टॉयलेट का फ़्लैश चला दिया, जिससे रुपये टॉयलेट से होते हुए टॉयलेट के टंकी में चला गया। उसके बाद निगरानी टीम के सदस्यों ने उनके हाथों को एवं उनके पैंट के पाकेट को धुलवाया जिसमें रुपये रखे थे, चुकि घुस के रुप में दिए नोटों पर निगरानी टीम द्वारा पहले से ही केमिकल लगा दिया गया था, अतः एग्जीक्यूटिव इंजीनियर के हाथ और पैंट के पॉकेट से रंग निकलने लगा।
तुरंत ही निगरानी टीम ने इंजीनियर को अपने कब्जे में ले लिया। इसके बाद निगरानी की टीम ऑफिस से इंजीनियर को गिरफ्तार करने के बाद उनके आवास की भी तलाशी ली, इंजीनियर के आवास से भी रुपये बरामद होने की सूचना है।
बता दें कि केतार में एक तोरण द्वार का निर्माण कार्य पूर्ण कराए व्यक्ति के 1.5 लाख रु के भुगतान के एवज में 5000 रुपये घुस की मांग उक्त इंजीनियर के द्वारा की जा रही थी। फिलहाल निगरानी टीम इनको अपने कब्जे में कर पलामू चल दी है।