बंशीधर नगर : नगर उंटारी के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ सच्चिदानंद वर्मा कोरोना पॉजिटिव पाये गए हैं। उनके निधन के बाद तुरंत श्री बंशीधर नगर अनुमंडल अस्पताल में उनका सेंपल टेस्ट कराया गया था। शनिवार की शाम में जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद हड़कंप मच गया।विशेषज्ञों के मुताबिक जांच रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट हो गया है कि डॉ वर्मा की मौत हार्टअटैक से नहीं बल्कि कोरोना से हुई है। इसकी पुष्टि जिले के सिविल सर्जन डॉ एनके रजक ने की है। इसके साथ ही श्री बंशीधर नगर अनुमंडल में कोरोना से पहली मौत हुई है। डॉ वर्मा लगभग 70 वर्ष के थे। वे जिला परिषद के आयुष चिकित्सक पद से रिटायर हुये थे। शनिवार की दोपहर में अचानक उनकी हालत गंभीर होने के बाद परिजनों के द्वारा उन्हें ईलाज के लिये गढ़वा ले जाया जा रहा था।
इसी बीच रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। मौत के बाद अनुमंडल अस्पताल में उनका कोरोना जांच कराया गया। जांच रिपोर्ट में उन्हें कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। उनकी पत्नी भी कोरोना पॉजिटिव पायी गई हैं। उधर डॉ वर्मा की कोरोना से मौत होने की खबर मिलने से श्री बंशीधर नगर में हड़कंप मच गया है। उनसे मिलने एवं उनके इलाज के लिए ले जाने वाले लोगों की बेचैनी बढ़ गई है। सभी लोग आनन फानन में अनुमंडल अस्पताल पहुंच कर कोरोना जांच करा रहे हैं। हालांकि उनके निधन से चिकित्सा जगत में अपूरणीय क्षति हुई है।