धुरकी : इदूल अजहा पर्व को लेकर धुरकी थाने मे किया गया शांति समिति की बैठक। बैठक मे मुस्लिम समाज के लोगों ने कहा ईदगाह और मस्जिद मे नहीं होगी नमाज, लोग पुर्व मे ईद की तरह ही अपने-अपने घरों से करेंगे ईदूल अजहा की नमाज।
शांति समिति की बैठक मे बीडीओ रंजीत कुमार सिन्हा ने लोगों से अपील करते हुए कहा की कोरोना बिमारी के कारण हालात के मद्देनजर मुस्लिम समाज के लोग मस्जिद और ईदगाह मे नहीं जाएं सोशल डिस्टेंस का ख्याल रखते हुए अपने-अपने घरों से ही नमाज अदा करें। बीडीओ ने यह भी कहा की धुरकी के लोग भाइचारा और अमन शांति का पैगाम देने वाले लोग हैं चाहे वह लोग किसी भी धर्म समुदाय के हों। सभी लोग आपसी भाइचारा के साथ रहने वाले लोग हैं।
उन्होंने समाज के सभी धर्म के लोगों से कहा की आने वाले त्योहार मे इदूल अजहा को लेकर असमाजिक तत्व के लोग किसी भी प्रकार का समाज मे तनाव या रंजिशें पैदा कर सकते हैं तथा हिंदू मुस्लिम के भाइचारा वाले रिश्ते को बदनाम करने के लिए किसी भी प्रकार का उन्माद असमाजिक तत्वों के शरारती लोग करेंगे। उन्होंने कहा की वैसे लोगों को चिन्हित कर समाज और पुलिस प्रशासन के समक्ष प्रस्तुत करें कार्यावाई होगी। वहीं थाना प्रभारी रण विजय सिंह ने भी अपील करते हुए कहा है की नमाज अपने-अपने घरों से ही अदा करें।
बैठक मे कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष मोबीन अंसारी, मुखिया लक्षमण यादव, प्रमुख विनोद कोरवा, वार्ड सदस्य एनामूल हक, पीएसआइ जीतेंद्र भगत, कृष्णा रजवार, एएसाइ आलोक कुमार के अलावे अन्य लोग मौजूद थे।