रमकंडा : वैश्विक महामारी कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुये स्वास्थ्य विभाग ने रमकंडा स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर 50 लोगों का कोरोना जांच के लिये सैम्पल लिया। जिसमें रमकंडा थाना के पुलिसकर्मी सहित प्रखंड के कुछ दुकानदार भी शामिल है। रंका के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ आर एस चौधरी ने बताया कि जांच के लिये सैम्पल देने वाले सभी लोगों को होम कोरेंटिन में रहने का निर्देश दिया गया है। वहीं तीन दिनों के अंदर जांच रिपोर्ट उपलब्ध कराया जायेगा। उन्होंने बताया कि बाद में भी प्रखंड के अन्य लोगों का कोरोना जांच किया जायेगा।