बड़गड़ (गढ़वा ): स्थानीय मध्य विद्यालय के परिसर में बुधवार को ईद-उल-अजहा त्योहार को ले कर शांति समिती की बैठक आयोजित की गयी।
बैठक की अध्यक्षता बीडीओ बिपिन कुमार भारती ने की बैठक में मुस्लिम धर्मावलंबी के साथ ही अन्य समुदाय के लोग शामिल हुये। बैठक में बीडीओ ने कोरोना वायरस के संक्रमण व लॉकडाउन को देखते हुऐ लोगों से सरकार द्वारा निर्देशित गाईड लाईन का पालन करते हुऐ बकरीद का पर्व शांति पुर्ण ढंग से अपने घरों में हि मनाने की अपिल की। उन्होंने कहा की प्रतिबंधित पशु की कुर्बानी किसी भी हालत में नहीं करनी है । साथ ही नमाज की अदा भी लोग अपने घरों में ही करें । उन्होंने कहा की पर्व के दिन बाहर के लोग गांव में प्रवेश न करें साथ ही यहाँ के लोग भी बाहर न जाए इसका ख्याल रखना है ।
उन्होंने कहा की त्योहार को सादगी व सौहार्द पुर्ण ढंग से लोग मनाऐ तथा किसी प्रकार की परेशानी होने पर तत्काल प्रशासन को सुचना दें ।
इस मौके पर बड़गड़ ओपी प्रभारी जगनारायण शर्मा, नुरुल हक, नेसार अहमद, फिदाहुसैन, एकबाल अंसारी, मुखिया तरशिला बाखला, प्रभा कुजुर आदि सहित अन्य लोग उपस्थित थे ।