भवनाथपुर (गढ़वा) : आए दिन अखबार व टीवी में साइबर क्राइम की घटना की जानकारी के बावजूद शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के लोग ठगी के शिकार हो रहे हैं।
ताजा मामला केतार थाना क्षेत्र के बांसडीह गांव निवासी बिनोद प्रजापति के साथ साइबर क्राइम के जरिए साढ़े दस हजार रु ठगने का मामला प्रकाश में आया है। जिसकी शिकायत पीड़िता की पत्नी अनिता देवी बुधवार को भवनाथपुर थाना में शिकायत करने पहुंची थी। परन्तु उसे केतार थाना में इसकी शिकायत करने को कहा गया है।
पीड़िता की पत्नी ने घटना की जानकारी देते हुए बताई की मैं अत्यंत गरीब हूँ और मेहनत मजदूरी कर अपना जीवन यापन करती हूं। सोमवार को मेरे मो. 7488371908 पर 64291485099 से फोन आया। फोन करने वाले ने बताया कि आपका बम्फर लाटरी लगी है, जिसमें आपको 121 लाख नगद ,पैशन मोटरसाकिल, एलसीडी टीवी, और 25 हजार का चेक मिलेगा इसके बदले उसे 21 हजार रु कुछ टेक्स सरकार को देने के लिए जमा करना होगा और जल्दी नहीं करेंगे तो ये लाटरी दूसरे को मिल जाएगी।
इसके बाद खुशी का ठिकाने में भूल कर बिनोद प्रजापति ने उसके खाता संख्या 660010116011516 आईएफएससी कोड बीकेआईडी 0006600 शाहरुख के नाम 10500 रु डाल दिया और पैसे बुधवार को बैंक आ कर जमा करने वाला था। परन्तु बार - बार फोन आने से उसको कुछ शक हुआ, लोगों से चर्चा करने के बाद उसे बताया गया कि तुम ठगी के शिकार हो चुके हो महिला को इस खबर से रो - रो कर बुरा हाल है।