डीलर के खिलाफ किया हंगामा
कांडी: इस वैश्विक महामारी कोरोना काल में जन वितरण प्रणाली के सहारे जरूरतमंदों तक अनाज पहुंचाने के जन वितरण प्रणाली को दुरुस्त करने के गढ़वा जिला प्रशासन के तमाम दावों की आए दिन पोल खुल रही है, क्योंकि जिले में जन वितरण प्रणाली से जुड़े डीलर की मनमानी राशन की कालाबाजारी अधिक लाभुकों से कीमत वसूलने कम अनाज देने से भी, आगे बढ़कर दाल में प्लास्टिक जैसी घातक सामग्री मिलावटी करने जैसे अमानवीय परिस्थिति सामने आने लगी है। आज ऐसे ही मामले में जिले के कांडी प्रखंड मुख्यालय के दुकानदार सत्यम स्वयं सहायता समूह के द्वारा सामने आया है। जिस से भड़के लाभुकों ने घंटों जमकर हंगामा किया।
राशन वितरण में अनियमितता को लेकर गुरुवार को दर्जनों लाभुकों ने जनवितरण दुकान पर बवाल काटा।
कार्ड धारी लाभुक यासीन खान, संजय प्रसाद, राजेश प्रसाद, राजेश वर्मा, धर्मशिला देवी, सरिता देवी, प्रतिमा देवी, मीना देवी, दीपक कुमार आदि ने हमारे प्रतिनिधि को बताया की डीलर द्वारा मनमानी तौर पर राशन वितरण में राशन की कटौती की जा रही है। वहीं डीलर द्वारा 1.50 पैसे प्रति किलो के हिसाब से राशन का वितरण की जा रही है। जबकि 25 किलो में 5 केजी प्रति कार्ड पर 2 केजी दाल के जगह पर 1 किलो 500 ग्राम का कटौती भी किया जा रहा है, और जो इनके बीच दाल का वितरण गया है, उस दाल में प्लास्टिक का जानलेवा दाना है। जिस दाल लेकर प्लास्टिक के दाने को दिखाया।
इस संबंध में पूछे जाने पर सदर एसडीओ प्रदीप कुमार ने बताया कि इसकी जांच प्रखंड विकास पदाधिकारी को करने का निर्देश दिया जाएगा, जांच उपरांत दोषी पाए जाने पर जन वितरण प्रणाली के दुकानदार के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराई जाएगी।