पलामू: मेदिनीनगर में गैंगस्टर कुणाल सिंह की चलती कार में गोली मारकर हत्या कर दी गई है। जानकारी के मुताबिक तीन अपराधियों ने गैंगस्टर को गोलियों से भून डाला। शहर के अघोर आश्रम के पास इस घटना को अंजाम दिया गया. मौके पर पुलिस पहुंच चुकी है। मामले में छानबीन जारी है। मेदिनीनगर शहर थाना क्षेत्र के सुदना का ये मामला है।
जानकारी के मुताबिक में हत्यारे सफारी कार से पहुंचे थे। गोली मारने के दौरान कुणाल सिंह की कार और हत्यारों की कार टकरा गई। फिर भी हत्यारे घटना को अंजाम देकर भागने में सफल हो गये। गोली लगने से गैंगस्टर कुणाल सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही एसपी अजय लिंडा मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन की।