गढ़वा: सदर अस्पताल गढ़वा में आज घंटों हाई वोल्टेज ड्रामा चला ड्रामे के पीछे एक प्रेमी व प्रेमिका फैक्टर बनी। दरअसल जिस प्रेमिका को नाबालिक बताकर चाइल्ड होम पुलिस भेजना चाहती थी, वह यह मानने को तैयार नहीं थी कि वह नाबालिक है। वह खुद को बालिक बताते हुए अपने प्रेमी के साथ जाना चाहती थी। घंटों चली हाईवोल्टेज ड्रामे के बाद पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए प्रेमिका को चाइल्ड होम तथा प्रेमी को हिरासत में ले लिया है।
दरअसल यह मामला रंका थाना के हुडदाग गांव से जुड़ा है, जहां के रघुनाथ राम के पुत्र राजू कुमार एवं रंका के ही द्वारिका मेहता की लड़की शीतल कुमारी के बीच पिछले करीब डेढ़ वर्ष से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों भागकर अंबिकापुर चले गए थे।
वापस लौटने के बाद उन्होंने रंका के ही एक के मंदिर में शादी रचाई उसके बाद लड़की के पिता की शिकायत के बाद लड़का और लड़की दोनों को थाना बुलाया गया था, तभी से शुरू हुए इस ड्रामे का पटाक्षेप दिन भर चलने के बाद देर शाम को सदर अस्पताल में हुआ।