धुरकी :
धुरकी प्रखंड मुख्यालय में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लेकर होने वाले तीसरे चरण में नामांकन की प्रक्रिया तेज हो गई है । इधर अधिकारी भी अपने अपने कार्य में जुट गए है।

आज नामांकन का प्रक्रिया के दूसरा दिन है आज भी प्रत्याशी लंबी कतार में लाग कर उत्साह के साथ नामांकन फार्म खरीदा वही आज मुखिया का 25 वार्ड सदस्य का 69 फार्म वितरित हुआ वही आज मुखिया का 2 नामांकन भी किया गया ।