बिशुनपुरा :
पँचायत चुनाव को लेकर प्रखंड मुख्यालय परिसर में दूसरे दिन मुखिया पद के लिए 28 तथा वार्ड सदस्य के 48 प्रत्याशियों ने नामांकन का पर्चा खरीदे।नामांकन फार्म विक्री को लेकर दो टेबल लगाए गए थे।

इसकी जानकारी देते हुवे आर ओ निधि रजवार ने वताया की विसुनपुरा पँचायत से 8 पिपरिकला पँचायत से 1 सरांग पँचायत से 8 पतिहारी पँचायत से 3 तथा अमहर खास पँचायत से 8 नमांकन पत्र खरीदे गए।
वही बिभिन पंचायतों आय वार्ड सदस्यों ने 48 फार्म खरीदे।लेकिन दूसरे दिन भी किसी प्रत्यासी ने नमांकन नही किया।नमांकन पत्र खरीदने के लिए कड़ी धूप में भी लोग लाइन लगाकर खड़े रहे।वही प्रखंड मुख्यालय परिसर में प्रत्यासियो के लिए टेंट की ब्यवस्था भी की गई थी तथा शांति ब्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस वल भी मौके पर तैनात थे।