:
सगमा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव आम चुनाव के लेकर प्रखंड निर्वाचित पदाधिकारी सह वीडियो सत्यम कुमार ने मुखिया एवम वार्ड सदस्य अभियार्थियो के नामांकन पत्र लेने के लिए दो अलग अलग काउंटर बनाए गए है। हालाकि नामांकन का प्रक्रिया आज दूसरा दिन है वावजूद काउंटर पर नामांकन का पर्चा खरीदने वाले प्रत्याशीयों की भीड़ बहुत उत्साह के साथ लगी थी।

प्रखंड कार्यालय में बनाए गए काउंटर पर सुबह दस बजे से ही भीड़ लगना एवम नामांकन का पर्चा खरीदना प्रारंभ कर दिया गया था। आज मुखिया का 23 फार्म वितरित हुवा तथा वार्ड सदस्य का 48 फार्म वितरित हुआ है।