समाहरणालय गढ़वा :
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के निमित्त जिले वासियों की निर्वाचन संबंधी समस्याओं व शिकायतों के समाधान हेतु जिला स्तर पर टोल फ्री नंबर 1950 क्रियाशील है, जिसपर जिलेवासी अपनी शिकायत व समस्याओं को दर्ज करा सकते हैं। यह हेल्पलाइन नंबर, "हेल्पलाइन, शिकायत कोषांग एवं पीडब्ल्यूडी कोषांग, गढ़वा" की ओर से मॉनिटर किया जा रहा है जहां प्राप्त शिकायतों का नोडल पदाधिकारी की देखरेख में तत्काल समाधान भी हो रहा है।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी- सह- उपायुक्त श्री रमेश घोलप ने भी जिले वासियों से अपील की है कि वह बेझिझक अपने निर्वाचन संबंधी समस्याओं व शिकायतों को टोल फ्री नंबर 1950 पर दर्ज कराएं, यह नंबर 24 घंटे क्रियाशील है यहां अति शीघ्र आपकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा।