भवनाथपुर :
भवनाथपुर में कर्पूरी चौक के समीप रजदहवा नदी में 35 वर्षीय युवक की लाश मिली।मृतक की पहचान चपरी के टिकर टोला निवासी जितेशर साह पिता भोला साह के रूप में की गई।
बताया जा रहा है कि उक्त युवक बीते दो दिनों से लापता था।अंदेशा लगाया जा रहा है कि मृतक शौच के लिये उधर गया होगा इसी क्रम में पानी मे डुबने से उसकी मौत हुई होगी।मंगलवार की सुबह पानी मे तैरती लाश को देख ग्रामीणों ने भवनाथपुर थाना को सुचना दिया ।सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर चंदन कुमार सिंह थाना प्रभारी सतिश कुमार महतो ,एस आई सहदेव कुमार साह , ए एस आई मानिक राम मौके पर पंहुच लाश को निकलवाकर अंत्यपरीक्षण हेतु गढ़वा भेजा।इस संबंध में थाना प्रभारी संतीश कुमार महतो ने बताया की परिजनों ने बताया कि शराब के नशे में युवक नदी में गिर गया होगा किंतु अंत्यपरीक्षण के बाद ही कुछ स्पष्ट हो पायेगा।