गढ़वा :
गढ़वा सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत मसुरिया गांव में मंगलवार को आगलगी की घटना घटी जिसमे युवराज पांडे का खपरैल मकान सहित घर में रखे अनाज और समान पूरी तरह से जलकर राख हो गया।

जिस वक्त घर में आग लगी कोई भी परिजन मौजूद नहीं थे।घर के सदस्य को लेकर इलाज कराने हेतु सभी लोग पिछले तीन दिनों से बनारस अस्पताल में है।

पड़ोसी के द्वारा उन्हें आग लगने की सूचना मिली।आग कैसे लगी किसी को मालूम नही है। वही मौके पर अग्नि समन और गांव वालों के द्वारा आग बुझाने का प्रयास किया गया तब तक सब कुछ जल कर भस्म हो गया। परिजनों के अनुसार आगजनी की इस घटना में मकान था मकान में रखे घरेलू सामग्री जलकर बर्बाद हो गया है जिससे करीब 4 लाख रुपए का नुकसान हुआ है।
और कहा की हमलोग बेघर हो गए हैं।साथ ही मांग किया की तत्काल हमलोगों को प्रशासन से मुआवजा सहित रहने को आवास मिले।