समाहरणालय गढ़वा :
समाहरणालय गढ़वा में जिला परिषद सदस्य के पद पर नामांकन के लिए खर्चा खरीदने वालों की आज पहला दिन काफी भीड़ देखी गई ।
आज पहला दिन जिला परिषद सदस्य के पद पर नामांकन का पर्चा चौदह लोगों ने खरीदा है। तीसरे चरण मैं गढ़वा जिले के श्री बंशीधर नगर अनुमंडल के 8 प्रखंडों में चुनाव संपन्न होना है जिसमें धुरकी सगमा श्री बंशीधर नगर भवनाथपुर के तार खरौंधी बिशुनपुरा तथा रमना प्रखंड शामिल है सभी प्रखंडों से जुड़े जिला परिषद सदस्य पद पर नामांकन जिला मुख्यालय में अपर समाहर्ता के पास चल रहा है।