बंशीधर नगर : झारखंड प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष मानस सिन्हा ने झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के एमडी केके वर्मा से मुलाकात कर भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र में बिजली संकट से आम जन को होनेवाली कठिनाइयों से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र में बिजली की लचर व्यवस्था के कारण लोगों को काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। खासकर किसानों को खेती करने एवं छात्रों को पढ़ाई करने में काफी परेशानी हो रही है।
श्री सिन्हा ने एमडी को बताया कि क्षेत्र में दिन भर में मात्र दो से तीन घंटे तक ही बिजली मिल रही है। जबकि अभी खेती का समय चल रहा है। किंतु क्षेत्र में बिजली नहीं मिलने के कारण किसानों को खेती करने में काफी परेशानी हो रही है।
उन्होंने एमडी से बिजली की समस्या को दूर कर भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र में निर्बाध गति से बिजली उपलब्ध कराने का अनुरोध किया।
उस मौके पर श्री सिन्हा के साथ महगामा की विधायक दीपिका पांडेय सिंह भी मौजूद थी।