भवनाथपुर (गढ़वा) : भवनाथपुर के पंडरिया पंचायत के अधौरा गांव में घटी जहां वज्रपात की घटना में खेत में काम कर रहे शिवशंकर सिंह तथा पत्नी फुलवासी देवी झुलस गई। जबकि इनके एक बैल का घटनास्थल पर ही मौत हो गया। वहीं मकरी गांव में राधारमण यादव के घर के बगल में बने गाय शेड के बगल में हरसैन के पेड़ में बंधी हुई लगभग 40 हजार रुपये की गर्भवती गाय तथा बुका गांव निवासी ओंकार रावत का 25-30 हजार रुपये की दुधारू गाय और बछड़ा की मौत हो गई। घायलावस्था में अधौरा गांव के पति-पत्नी को भवनाथपुर के सीएचसी अस्पताल में भर्ती कराया गया आयुष चिकित्सक निशंक निश्रम ने प्राथमिक इलाज के बाद सदर अस्पताल गढ़वा रेफर कर दिया।