गढ़वा : गढ़वा जिले में एक बार फिर कोरोना विस्फोट हुआ है। आज जिले के विभिन्न क्षेत्रों में कुल 37 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। इसी के साथ जिले में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 387 हो गई है। इसमें 201 मरीज ठीक होकर अपने घर लौट गए हैं। जबकि 188 मरीज का अभी भी कोविड अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।
इसकी जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर एनके रजक ने कहा कि आज जिन लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।
उसमें तीन गढ़वा प्रखंड के हरैया गांव के, दो झूरा के, एक शहर के दीपवां मोहल्ले के, दो टंडवा के, एक गढ़देवी मोहल्ला के, एक अशोक बिहार के, छतरपुर गांव के दो, चिनियां थाना के तीन जवान एवं दो ग्रामीण, कांडी के दो, गढ़वा पुलिस लाइन, रेलवे स्टेशन, डंडा, सगमा व मेराल के एक-एक, रंका थाना क्षेत्र के सलया गांव के चार, बरवाडीह का एक संक्रमित मिला है।
इसके अलावे समाहरणालय का एक स्टाप व गढ़वा मेन रोड के तीन संक्रमितों की पहचान हुई है।
सिविल सर्जन ने कहा कि लोगों को अपने घरों में रहने की आवश्यकता है। गढ़वा में स्थिति काफी विकट हो गई है। अस्पतालों में अब धीरे-धीरे बेड की कमी भी होती जा रही है। उन्होंने कहा कि जिस हिसाब से संक्रमित मिल रहे हैं उस हिसाब से ठीक नहीं हो रहे हैं। जिसके कारण परेशानी बढ़ी है।