बंशीधर नगर :
- पर्यटन कला संस्कृति खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग के निर्देशानुसार जिला खेल कार्यालय गढ़वा द्वारा एथलीट्स,वॉलीबॉल,बैडमिंटन, कुश्ती खेल के आवासीय सेंटर के लिए खिलाड़ियों का चार दिवसीय चयन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था.जिसमें बिशुनपुर स्थित मिलेनियम पब्लिक स्कूल के 6 छात्र और दो छात्राओं का चयन किया गया।
. जानकारी देते हुए मिलेनियम पब्लिक स्कूल के निदेशक मुमताज राही ने कहा कि जिले के 20 सदस्य टीम में मिलेनियम पब्लिक स्कूल के 6 बालक एवं 2 बालिका सहित कुल 8 खिलाड़ियों का चयन किया गया.जिसमें आशीष कुमार, प्रिंस कुमार, हिमांशु कुमार, प्रिंस मेहता, नविश् कुमार, आदर्श कुमार,साजिया नाज़, रूपांजलि श्रीवास्तव का नाम शामिल है.विद्यालय निदेशक मुमताज राही ने बताया कि विद्यालय में खेलकूद मिशन ओलंपिक की विशेष तैयारी के लिए अब विशेष अभियान चलाया जाएगा.जिसमें उच्च कोटि के विभिन्न खेलों के प्रशिक्षकों की सहायता से खिलाड़ियों के खेल की नई नई तकनीक का प्रशिक्षण कराया जाएगा.उन्होंने बताया कि पूर्व में विद्यालय के खिलाड़ियों ने बॉक्सिंग, वूसु, साइकिलिंग सहित अन्य खेल में जिले के साथ-साथ राज्य को गौरवान्वित करने का काम किया है.मो रियाज आज पटियाला स्थित साई सेंटर में इंडिया के सारे अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी के साथ प्रशिक्षण पा रहा है.