गढ़वा :
गढ़वा जिला के नगर उंटारी थाना क्षेत्र अंतर्गत मर्चवार गांव में तिल का जहरीली लड्डू खाने से धनंजय प्रसाद चंद्रवंशी की दो पुत्री की मौत हो गई। जबकि एक पुत्री एवं उसकी सहेली की स्थिति गंभीर बनी हुई है।
मृतकों में धनंजय प्रसाद चंद्रवंशी की पुत्री अनुष्का कुमारी उम्र 8 वर्ष हर्षिता कुमारी उम्र 4 वर्ष नाम शामिल हैं। जबकि रिमा कुमारी उम्र 11 वर्ष एवं उसी गांव के पड़ोसी कृष्णा राम की पुत्री रिया कुमारी उम्र 11 वर्ष की स्थिति गंभीर बनी हुई है।
दोनों को इलाज के लिए गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है।
घटना के संबंध में मृतिका के बड़े चाचा विनोद प्रसाद ने बताया कि उसकी अपनी सगी छोटी चाची सरिता कुंवर जो कस्तूरबा विद्यालय अधौरा में रसोईया का काम करती है।
वहां से आने के दौरान अधौरा रोड में विरेन्द्र सिंह के घर के पास एक थैली में चूड़ा टमाटर तिल का लड्डू बांधा हुआ मिला था। उसे उठाकर अपने घर ले आयी इसके बाद अनुष्का कुमारी रीमा कुमारी व हर्षिता कुमारी ने लड्डू खाने के लिए उससे मांग की उसने यह लड्डू खाने के लिए दे दिया।लड्डू खाने के बाद अनुष्का कुमारी एवं रीमा कुमारी स्कूल चली गई।
जहां अपनी सहेली रिया कुमारी को भी रीमा ने उस लड्डू को खाने के लिए दे दिया। कुछ देर बाद अनुष्का कुमारी बेहोश होकर गिर गई।उसे उठाकर स्कूल के दाई के द्वारा घर लाया गया। इधर उसकी सबसे छोटी बहन हर्षिता कुमारी को घर में ही मुंह से फेन निकालने लगा। इस घटना को देखकर परिजनों द्वारा सभी को बेहोशी की हालत में नगर उंटारी उप स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती किया गया।
जहां गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों के द्वारा बेहतर इलाज के लिए गढवा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।
नगर उंटारी से गढवा लाने के दौरान रास्ते में अनुष्का कुमारी तथा हर्षिता कुमारी कि मौत हो गई।
रीमा कुमारी ने बताया कि लड्डू खाने के दौरान उसे खाने में खराब लगा तो उस लड्डू को फेंकना चाह रही थी।इसी बीच उसकी बहन अनुष्का कुमारी ने उससे भी लड्डू मांग कर खाली रीमा कुमारी ने बताया कि अपने साथ लड्डू लेकर स्कूल आई थी।
जो लड्डू उसने अपने सहेली रिया कुमारी को भी खाने के लिए दे दिया रिया ने भी जहरीली लड्डू खाकर गंभीर रूप से बीमार हो गई।
घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने सदर अस्पताल पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर डॉक्टरों के द्वारा अंत्य परीक्षण करा रही है। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।