भवनाथपुर :
भवनाथपुर प्रखंड कार्यालय परिसर में लगभग एक दर्जन पुराने भवन को अज्ञात चोरों के द्वारा छतिग्रस्त कर उस मे लगे इंट व छड़ को चोरी कर ली है जिसका देख रेख करने वाला कोई नही सुरक्षा के अभाव में चोर इसका फायदा उठाकर उक्त भवनो को छतिग्रस्त कर रहे है साथ ही उक्त ज्जर भवन से आदमी के साथ साथ लावारिस पशुओं को भी दुर्घटना के असंका बनी हुई है जो कभी भी धराशाही हो सकते है ।
बताते चले कि प्रखंड परिसर के अंदर पुराना अनाज गोदाम ,अंचल भवन ,स्प्ताल के आवास ,गोदाम , बीडीओ ,सीओ आवास ,पीएचडी कार्यलय व आवास सहित एक दर्जन ज्जर भवन स्थितहै जो कभि भी ध्वस्त हो सकते है जिससे बड़ी दुर्घटना घट सकती है ।अगर सम्बंधित विभाग उक्त भवनों को समय रहते ऑक्शन करती है तो सरकार को एक ओर जहां इससे राजस्व की प्राप्ति होगी वन्ही उक्त पुराने भवन के जगह नए भवन भी बनने में आसानी होगी ।
इस बावत बीडीओ मुकेश मछुवा से पूछे जाने पर बताया कि मै आज ही उपायुक्त गढ़वा को पत्र लिखकर सम्बंधित मामले से अवगत कराते हुए दिशा निर्देस लूंगा ताकि आने वाले दुर्घटनाओं से बचा जा सके व सरकारी सम्पति का नुकशान भी नहो।