भवनाथपुर :
भवनाथपुर टाउनशिप दुर्गा मंदिर प्रांगण में गुरुवार को माता जी का 24वें आस्थापन दिवस बड़े ही हर्षो उलास के साथ मनाया गया।
इस अवसर पर मंदिर के पुजारी लवजी पांडे व सतेंदर वेद के द्वारा विधिवत पूजा पाठ के बाद हवन के साथ समाप्ति की गई रात्रि में माताजी के आरती के बाद प्रसाद में खीर का वितरण भक्तों के बीच किया गया ।प्रसाद में खीर का भोग आलोक कुमार त्रिपाठी इंटक यूनियन के भवनाथपुर जोनल सेक्रेटरी के द्वारा लगाया गया ।पूजा को सफल बनाने में मंदिर कमिटी के सचिव प्रदीप चौबे ,धुरूप दुबे ,प्रमोद सिंह ,दिनेस सिंह ,कुंडल सिंह ,भोला सिंह ,रमेश गुप्ता सहित लोग सामील थे । इस अवसर पर सेल के जीएम मनोज कुमार ,ऐसी अमित राणा ,बीडीओ मुकेश मछुवा थाना प्रभारी सतीस कुमार ,सेल अधिकारी बी पानी ग्रही ,बुलु दिगल ,सुमन श्रीवास्तव ,सहित गण्य मान्य लोग पूजा में सामील हुए ।