खरौंधी :
गुरुवार को श्रीबंशीधर एसडीओ आलोक कुमार एवं जिला खनन पदाधिकारी नंद देव बैठा ने संयुक्त रुप से प्रखंड के खोखा बालू घाट का जांच किया।
खोखा में ही झारखंड और उत्तर प्रदेश बॉर्डर का भी निरीक्षण किया। बॉर्डर पर निरीक्षण के दौरान पचाडुमार घाट से ओवर लोड बालू लेकर उत्तर प्रदेश जा रहे दो ट्रक खोखा चेक पोस्ट पर खड़ा कर ट्रक ड्राइवर से चालान मांगा।

ओवरलोड दोनो ट्रक को थाना प्रभारी के देखरेख में सुपुर्द किया। वहीं बॉर्डर पर तैनात मजिस्ट्रेट डिंपल कुमार गुप्ता सहित अन्य पुलिसकर्मियों को श्रीबंशीधर एसडीओ ने रजिस्टर मेंशन नही करने पर कड़ी फटकार लगाई। एसडीओ आलोक कुमार ने बताया जिला प्रशासन द्वारा जिला में अवैध बालू उत्खनन को रोकने के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है।
इसी के आलोक में आज खोखा बालू घाट का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में ओवरलोड बालू लोड दो ट्रक को पकड़ा गया है। कार्रवाई के लिये थाना प्रभारी अभय कुमार को सुपुर्द किया गया है। साथ ही बताया खोखा के लोगो द्वारा खोखा बालू घाट से बालू माफियाओ के द्वारा धड़ल्ले से अवैध बालू उठावकर बेचा जा रहा था। साथ ही बताया झारखंड से होते हुये यूपी की तरफ बालू भेजा जाता है। जिस पर रोक लगाने के लिये मजिस्ट्रेट को लगाया गया है। इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी गणेश महतो, थाना प्रभारी अभय कुमार, मजिस्ट्रेट डिंपल गुप्ता सहित पुलिस जवान उपस्थित थे।