मझिआंव : कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण एवं शहर में संक्रमित व्यक्तियों के पाए जाने के बाद अंचलाधिकारी राकेश सहाय ने शनिवार से फिलहाल 3 दिनों तक बाजार क्षेत्र के दवा दुकान को छोड़कर शेष सभी दुकानें एवं फल दुकाने बंद करने का निर्देश दिया है। निर्देश के आलोक में शहर में बढ़ रहे कोरोना वायरस से डरे सहमे छोटे बड़े व्यवसाइयों ने अपनी अपनी दुकान बंद रखी।
उन्होंने सुबह से ही ध्वनि विस्तारक यंत्र के द्वारा बाजार के मुख्य सड़कों पर कोरोना वायरस से बचाव को लेकर प्रचार प्रसार किया। प्रचार के माध्यम से अधिकारियों ने लोगों को सचेत करते हुए कहा कि दिन प्रतिदिन कोरोना वायरस धुआंधार बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि विशेष कार्य हेतु लोग अपने घर से मास्क या गमछा से मुंह ढक कर निकलें और साथ ही एक दूसरे से सोशल डिस्टेंस बनाकर चलें।
उन्होने कहा कि आपके नगर पंचायत क्षेत्र के मुख्य बाजार में संक्रमित व्यक्ति पाए गए हैं और इनके नेटवर्क में जितने लोग होंगे सभी के सैंपल लिए जाएंगे। कहा गया है कि चौथे दिन से समय और परिस्थिति के अनुसार दुकानें खुली रहेगी या बंद रहेगी निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि दूसरे प्रदेश से झारखंड आने वाले हर व्यक्ति को अब 14 दिनों के लिए होम कोरंनटाईन मे रहना जरूरी है। इसका अनुपालन नहीं करने वाले के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
इधर ज्ञात हो शहर के बैंकों पर भी बंदी का प्रभाव पड़ा।दूसरी तरफ सरकारी कार्यालयों में भी सन्नाटा देखा गया। अब तक नगर पंचायत क्षेत्र समेत ग्राम पंचायत स्तर पर कुल 14 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं लेकिन विडंबना यह है कि बगैर मास्क पहने ग्राहकों को दुकानदार द्वारा बैक डोर से सामग्रियों की बिक्री करते हुए देखा गया और सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ती दिखाई दी।