गढ़वा : कोरोना के बढ़ते खतरे को ध्यान में रखते हुए गढ़वा के व्यवसायियों ने आज सदर अनुमंडल पदाधिकारी प्रदीप कुमार की उपस्थिति में एक बैठक की।
इस बैठक में व्यवसायियों ने निर्णय लिया है कि कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए गढ़वा शहर में आगामी 31 जुलाई तक पूर्णता लॉकडाउन रखा जाएगा।
इस दौरान दवा सब्जी एवं किराना की दुकान को छोड़कर शेष दुकाने बंद रहेंगी। आज की बैठक में किराना दुकान को भी सुबह 8:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक ही खोल कर रखने का निर्णय लिया गया है।
इस संबंध में गढ़वा के अनुमंडल पदाधिकारी प्रदीप कुमार ने बताया कि व्यवसायियों ने स्वतः लॉकडाउन का निर्णय लिया है, जो कोरोना को देखते हुए स्वागत योग्य है।
उल्लेखनीय है कि गढ़वा शहर के स्वर्णकार संघ ने कल ही सरार्फा दुकान बंद करने का निर्णय लिया था।
इस तरह से कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को लेकर गढ़वा के व्यवसायियों ने खुद से पहल शुरू कर दी है।