गढ़वा : गढ़वा में आज एक बार फिर कोरोना विस्फोट हुआ है। आज एक साथ 27 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है। इस तरह तीन दिन में 84 नए संक्रमितों की पहचान हुई है। इसी के साथ जिले में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 238 हो गई है। इसमें 123 मरीज ठीक होकर अपने घर लौट गए हैं। जबकि 115 संक्रमितों का अभी भी कोविड अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।
इसकी जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर एनके रजक ने कहा कि आज रांची से 17 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। जबकि इटकी से पांच व स्थानीय स्तर पर पांच लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। जिस मरीज में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है, उसमें
नौ गढ़वा से, जिसमें
चार पुलिस लाइन, एक एसपी आफिस, एक ऊँचरी, एक घुरवा खुर्द एवं
एक विशुनपुर से एवं
एक पतसा, पांच खरौंधी, सात रमना, दो मेराल, एक धुरकी व
एक भवनाथपुर का है।
इन सभी संक्रमितों के संपर्क का पता किया जा रहा है। साथ ही इनके संपर्क में आने वालों की भी सूची बनाई जा रही है। तीन दिन में अचानक एक साथ 84 संक्रमित की पुष्टि के बाद गढ़वा के लोग दहशत में हैं।