बंशीधर नगर : युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार की स्वायत्तशासी संस्था नेहरू युवा केन्द्र,गढ़वा के तत्वावधान में राष्ट्रीय युवा सप्ताह के अवसर पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता एवं मेहंदी प्रतियोगिता के प्रतिभागियों के बीच प्रमाण पत्र का वितरण किया गया।
इस अवसर पर केंद्र के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक अभिषेक कुमार चौबे ने बताया कि स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर प्रत्येक वर्ष 12 जनवरी से 19 जनवरी तक केंद्र के द्वारा राष्ट्रीय युवा सप्ताह मनाया जाता है इस दौरान पूरे सप्ताह भर अलग-अलग कार्यक्रम पूरे जिले में आयोजित किये गए थे। इसी क्रम में नगर उंटारी प्रखंड में मेहंदी प्रतियोगिता व निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था, जिस में सभी सफल प्रतिभागियों के बीच प्रमाण पत्र का वितरण किया गया।
इस अवसर पर बिरसा मुंडा युवा मंडल के अध्यक्ष राजीव रंजन पासवान सहित सभी प्रतिभागी उपस्थित थे।