श्री बंशीधर नगर : श्री श्री ठाकुर अनुकूल चन्द्र जी के अनुयायियों द्वारा मंगलवार को संध्या समय जंगीपुर ग्राम स्थित सत्संग उपासना केंद्र ऊर्जीतपा में श्री श्री ठाकुर अनुकूल चंद्र जी के प्रथम सुपुत्र सह सत्संग नगर देवघर के प्रथम अचार्य देव श्री श्री बड़दा जी के 110वां जन्म तिथि मनाया गया। कोविड 19 महामारी के कारण सरकार के निर्देशानुसार सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कुछ गुरुभाई-बहनो ने सत्संग उपासना केन्द्र में उपस्थित होकर कार्यक्रम को मनाया।
कार्यक्रम का शुभारंभ शंख ध्वनि, वन्दे पुरुषोतमम ध्वनि, सामूहिक प्रार्थना, समवेत नामजप के साथ किया गया। तत्पश्चात सास्वती ग्रंथ एवम अनुश्रुति ग्रंथ का पाठ किया गया।
शक्ति दास सिन्हा एवम अजय कुमार ने श्री श्री बड़दा जी के जीवन पर चर्चा किया। ऋत्विक विजय नंदन सिन्हा ने श्री श्री बड़दा जी के जीवन पर चर्चा करते हुए कहा कि श्री श्री बड़दा हम सभी के पथ प्रदर्शक थे। वे श्री श्री ठाकुरजी के आज्ञाकारी थे। वे श्री श्री ठाकुरजी को अपना आराध्य मानकर उनके सभी आदेशों का पालन करते थे। श्री श्री बड़दा आचार्य देव के पद पर रहकर सत्संगियों के लिए मार्गदर्शक बने।उन्होने सभी सत्संगियों को श्री श्री ठाकुरजी द्वारा प्रदत नाम एवं ध्यान करने पर विशेष बल दिया।ब्रह्ममुहूर्त में नाम एवं ध्यान तथा प्रत्येक समय ईश्वर का नाम जपने को कहा। धन-दौलत को पराया तथा मनुष्य को अपना कहा। उन्होंने मनुष्य को शुद्ध शाकाहारी बनने को कहा।
कार्यक्रम में अखिलेश प्रसाद द्वारा सामूहिक रूप से भक्तिमूलक भजन प्रस्तुत किया गया। इसके बाद प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।