श्री बंशीधर नगर : थाना प्रभारी लाल बिहारी प्रसाद ने सोमवार की शाम गुप्त सूचना के आधार पर जतपुरा ग्राम निवासी नितेश कुमार शुक्ला उर्फ डबलू शुक्ला को देशी रिवाल्वर व जिंदा गोली के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
जानकारी देते हुए थाना प्रभारी ने बताया कि जंगीपुर मोड़ के पास जामुन पेड़ के निकट होटल में बैठे लोगों के साथ शराब के नशे में गाली-गलौज कर रहे थे। वहां पर बैठे लोगों ने जब इसका विरोध किया तो नितेश कुमार शुक्ला उर्फ डबलू शुक्ला जींस के पैंट से पिस्टल निकालकर हवा में लहराते हुए लोगों को धमकाने लगे। जिससे वहां पर उपस्थित लोगों में डर का माहौल पैदा हो गया।
उन्होंने बताया कि किसी ने इसकी सूचना थाना को दिया। इसकी भनक लगते ही वे होटल से फरार हो गए।
वहां पूछने पर पता चला कि डब्लू हथियार लेकर अपने घर की ओर गया है। जिसके बाद हम सभी लोग उसका पीछा करते हुए जतपुरा स्थित उनके घर के दरवाजे में घुसते ही पकड़ लिया। थाना प्रभारी ने बताया कि देशी पिस्टल के साथ पांच गोली मैगजीन बरामद किया गया। वहीं पिस्टल का कागजात मांगने परउनके द्वारा कागजात भी प्रस्तुत नहीं किया गया।
थाना प्रभारी लाल बिहारी प्रसाद ने बताया कि डबलू शुक्ला को देशी पिस्टल एवं गोली रखने के आरोप में थाना कांड संख्या 251/2020 दर्ज कर आर्म्स एक्ट 504/506 धाराओं के अंतर्गत जेल भेज दिया गया है।