कांडी : कांडी से अंबिकापुर होते हुए रायगढ़ के लिए एसी स्लीपर बस सेवा मंगलवार से शुरू हो गई।
मंगलवार को स्थानीय पत्रकार दुर्गेश सिंह ने फीता काटकर इसकी शुरुआत की। अंबिका नामक बस प्रतिदिन अपराह्न तीन बजे कांडी प्रखंड मुख्यालय से खुलेगी जो रात्रि दस बजे तक अंबिकापुर व दूसरे दिन सुबह छः बजे रायगढ़ पहुंचेगी। कांडी से अंबिकापुर का किराया 300 रुपए व रायगढ़ के लिए 1000 रुपए प्रति व्यक्ति रखा गया है।
हर्ष व्यक्त करते हुए दुर्गेश सिंह ने कहा कि उक्त बस सेवा शुरू होने से ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को देश के अन्य हिस्सों में जाने के लिए सुविधा होगी। पहली बार कांडी से छत्तीसगढ़ राज्य के लिए शुरू की गई। इस बस सेवा से लोगों को अंबिकापुर, रायपुर व रायगढ़ आने-जाने में काफी सहूलियत होगी।
मौके पर सच्चिदा दुबे, बबलू सिंह, विनोद चंद्रवंशी, नन्हक कुमार, चंदन कुमार व ललन साह सहित कई लोग मौजूद थे।