भवनाथपुर (गढ़वा) : बीएसएम कॉलेज भवनाथपुर के छात्रों ने प्राचार्य को लिखित आवेदन देकर फीस कोरोना काल का माफ करने की मांग किया है।
दिए आवेदन में छात्रों ने कहा है कि टाउनशिप बीएसएम कॉलेज में सेमेस्टर 1 का फॉर्म भरा जा रहा है। जिसमे इस कोरोना महामारी में भी पूरे माह जनवरी से दिसंबर तक शुल्क एवं प्रमोशन शुल्क, मिसलेनियस शुल्क जोड़ कर मनमानी तरीके से लगभग 3000 शुल्क लिया जा रहा है। जबकि नीलाम्बर पीताम्बर विश्वविद्यालय के सूचना के अनुसार सिर्फ परीक्षा शुल्क 250- 300 ही लेना है। जिसके हम सभी छात्रों ने विरोध करते हैं। जिसमें प्राचार्य आर.पी. शुक्ला को अपनी मांग रखते हुए आवेदन पत्र सौंपा।
आवेदन पत्र में छात्रों ने मांग किया है कि जनवरी से लेकर दिसंबर 2020 तक मासिक शुल्क एवं प्रमोशन शुल्क माफ किया जाए।
आवेदन पत्र को स्वीकार करते हुए इस पत्र पर प्रचार्य ने विचार करने की बात कही। चुकी फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 15 दिसंबर 2020 जो कि कल है। इसको देखते हुए छात्रों में भारी रोष है। छात्रों ने इस पर जल्द से जल्द निर्णय लेने का मांग किया है।
आवेदन देने वालो में सूर्य प्रकाश सिंह, सत्यम कुमार, विकाश साह, परमानंद सिंह, उज्ज्वल निराला, अमित कुमार पाल, सौरभ कुमार रावत सहित छात्र उपस्थित थे।