बंशीधर नगर (गढ़वा) : बस स्टैंड में राष्ट्रीय राजमार्ग 75 किनारे सोमवार की दोपहर केदार प्रताप प्रसाद के मकान के ऊपर ग्रिल गेट के लिए नापी कर रहा मिस्त्री 11,000 वोल्ट प्रवाहित विद्युत तार की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया। तत्काल घायल को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया। जहां प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए चिकित्सक ने घायल को सदर अस्पताल गढ़वा रेफर कर दिया।
जानकारी के अनुसार चेचरिया गांव निवासी फिरोज साईं पंकज विश्वकर्मा के ग्रिल गेट के दुकान में मिस्त्री का कार्य करता है। फिरोज बस स्टैंड निवासी केदार प्रसाद के दो तल्ला मकान के लिए ग्रिल गेट की माफी कर रहा था। इसी दौरान सामने से गुजरी 11,000 वोल्ट प्रवाहित विद्युत तार के संपर्क में टेप (मीटर) आ गया।
फलस्वरूप विद्युत करंट के झटके से फिरोज मकान के ऊपर से नीचे नाली के ऊपर पटिया पर गिर गया। फिरोज को गिरने से पटिया टूट गई। करंट लगने व छत के ऊपर से गिरने के कारण फिरोज गंभीर रूप से घायल हो गया।
सूचना मिलने पर घायल फिरोज को देखने व घटना की जानकारी लेने के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में लोगों की भीड़ लग गई।