बंशीधर नगर : नगर उंटारी थाना क्षेत्र में मंगलवार को विभिन्न स्थानों पर हुए सड़क दुर्घटना में तीन बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों का इलाज अनुमंडलीय अस्पताल में किया गया। प्राप्त सूचना के अनुसार भवनाथपुर थाना क्षेत्र के मकरी ग्राम निवासी भवनाथपुर-बंशीधर नगर मुख्य मार्ग पर बाइक के अनियंत्रित हो जाने से गिर कर घायल हो गए। जबकि विशुनपुरा-बंशीधर नगर मुख्य मार्ग पर बाइक के अनियंत्रित हो जाने से कधवन ग्राम निवासी अयान अंसारी व हाफिज अंसारी गिर कर घायल हो गए।