रमना : क्षेत्रीय विधायक भानु प्रताप शाही के निर्देश पर बुधवार को भजपा नेताओं ने मुर्ती टोला बगौन्धा ( रमना ) स्थित आवास पर जाकर मृतक के पिता सरयू प्रजापति से मिलकर उन्हें सांत्वना दी तथा पांच हजार रुपये आर्थिक सहायता प्रदान किया। साथ ही नेताओं ने उन्हें भरोसा दिलाया कि इस दुःख की घड़ी में भाजपा परिवार उनके साथ है। विधायक के तरफ से अधिकारियों से बात कर आवास एवं विधवा पेंशन भी उपलब्ध कराने का प्रयास किया जाएगा।
विदित हो कि सरयू प्रजापति के 35 वर्षीय एकलौता पुत्र सत्येन्द्र प्रजापति का यूपी के हाथीनाला थाना क्षेत्र के जोगीडीह में संदेहास्पद स्तिथि में मौत हो गई थी, वह जेसीबी चालक था। मृतक के पिता के आग्रह पर भाजपा नेताओं ने उच्च स्तरीय जांच कराने का भी भरोसा दिलाया।
मौके पर भाजपा जिला महामंत्री विकास स्वदेशी, मुकेश चौबे, विभूति भूषण चौबे, मंडल अध्यक्ष बलजीत सोनी, जोखू सिंह, शंकर चन्द्रवंशी, सुमन गुप्ता, रामसकल पासवान, संजय ठाकुर, ताहिर अंसारी, अमित प्रकाश आदि उपस्थित थे।