सगमा : प्रखंड मुख्यालय से उतरी सोडिहा बैरिया मकरी होते हुए उत्तर प्रदेश को जोड़ने वाले मुख्य मार्ग की जडजड स्थिति में यह मार्ग जीर्णोद्धार की बाट जो रही है बिलासपुर - सगमा मुख्य मार्ग को मकरी निवासी इन्द्रजित मौर्या के नेतृत्व में मकरी, बैलिया व सोनडीहा गांव के ग्रामीणों ने खुद से सड़क का जीर्णोद्धार करने का कार्य आरंभ कर दिया है।
जानकारी अनुसार सगमा सोंडिहा बैरिया मकरी होते हुए उत्तर प्रदेश को जोड़ने वाले मुख्य मार्ग की जर्जर स्थिति हो गई थी। जिसे जीर्णोद्धार कराने के लिए बैरिया मकरी व सोडिहा गांव के ग्रामीणों ने कई मर्तबा जनप्रतिनिधियों वह पदाधिकारीयों से मांग किया लेकिन जनप्रतिनिधियों वह पदाधिकारीयों ने इन सड़कों की सुध नहीं ली।
वर्तमान विधायक भानु प्रताप शाही ने उक्त सड़क को सगमा से लेकर सोनडीहा होते हुये बीरबल तक तो जीर्णोद्धार कराया किंतु उत्तरी सोनडीहा से बिलासपुर बस स्टैंड तक सड़क जर्जर अवस्था में पड़ा रहा।
ग्रामीणों ने जब भी जनप्रतिनिधियों से सड़क की जीर्णोद्धार कराने की मांग की तो केवल आश्वासन के सिवाय और कुछ नहीं मिला। जिससे जनप्रतिनिधियों व प्रशासन से क्षुब्ध होकर ग्रामीणों ने खुद ही सड़क का जीर्णोद्धार कराने का संकल्प लिया। यह सड़क का जीर्णोद्धार हो जाने से सोडिहा बैरिया मकरी गांव के लोगों के साथ साथ सगमा प्रखंड के लोगों को सहूलियत होगा।
इस सम्बन्ध में समाज सेवी इंद्रजीत मौर्या ने बताया कि उक्त सड़क के जर्जर हालत देखकर बहुत कष्ट होता था।
ग्रामीणों के सहयोग से बिलासपुर से सोनडीहा तक करीब पांच किमी सड़क को जीर्णोद्धार के क्रम में सभी गढ्ढो को भरने का काम शुरू कर दिया गया है।