भवनाथपुर (गढ़वा) : हिंदी पखवाड़ा का समापन समारोह का आयोजन सेल के प्रसाशनिक भवन में किया गया। हिन्दी पखवाडा का यह कार्यक्रम 14 सितंबर से 28 सितंबर तक मनाया गया।
इस अवसर पर सेल के कर्मचारी और डी.ए.वी. भवनाथपुर के विद्यार्थी इस कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। सेल कर्मचारियों के लिए हिंदी स्लोगन और अंग्रेजी से हिंदी अनुवाद तथा डी.ए.वी.भवनाथपुर के विद्यार्थी कोविड-19 महामारी को ध्यान में रखते हुए ऑनलाइन माध्यम से इस कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।
ऑनलाइन माध्यम से कार्यक्रम में डी.ए.वी. भवनाथपुर के विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन भाषण और ऑनलाइन निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें अधिक संख्या में विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।
कार्यक्रम के समापन समारोह में विजयी सेल कर्मचारियों तथा निबंध एवं भाषण प्रतियोगिता में विजयी छात्रों को महाप्रबंधक एस.के.सिंह द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में अपने विचार व्यक्त करते हुए महाप्रबंधक एस.के.सिंह ने हिंदी के संबंध में कहा कि हिंदी आम जनमानस की भाषा है। यह सहज और सरल है। कार्यालयों में हिंदी का प्रचार प्रसार अधिक संख्या में किया जा रहा है। आज के बढ़ते प्रौद्योगिकी युग में कई सॉफ्टवेयर और ऐसे संसाधन हैं जिसका हम प्रयोग करके हिंदी का प्रचार प्रसार कर सकते हैं तथा इन संसाधनों का प्रयोग करके कार्यालयों में हिंदी में कार्य करना आसान हो गया है।
इस अवसर पर सेल के कई अधिकारी और कर्मचारी तथा डी.ए.वी.के शिक्षक कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए सामाजिक दूरी के साथ कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।
हिंदी पखवाड़ा के सम्पूर्ण कार्यक्रम को प्रारंभ से लेकर अंत तक प्रभावी रूप से संचालन और संपादन सेल के सहायक प्रबंधक (कार्मिक) बुलु दिगल ने किया, जिसमें डी.ए.वी. भवनाथपुर के हिंदी शिक्षक प्रदीप कुमार वर्मा का अमूल्य योगदान रहा।