गढ़वा : झारखंड प्रदेश बागवान मित्र संघ के लोगों ने आज प्रदेश अध्यक्ष सुमित कुमार सिंह के नेतृत्व में गढ़वा में सूबे के पेयजल और स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर को अपनी 8 सूत्री मांग पत्र सौंपा।
जिसमें बागवान मित्रों के मानदेय के रूप में न्यूनतम पचहत्तर सौ रुपये प्रतिमाह निर्धारित करने, सभी बागवान मित्रों की सेवा 60 वर्ष सुनिश्चित करने, बागवान मित्रों का डिजिटल परिचय एवं परिचय पत्र उपलब्ध कराने, सभी बागवान मित्रों की सूची कार्यक्रम एवं मानदेय को ऑनलाइन करने, पंचायत सचिवालय में बागवान मित्रों को उद्यान कार्य करने के लिए कार्यालय को उपलब्ध कराने, उद्यान के कार्य को उपलब्ध कराने सहित 8 सूत्री मांग पत्र सौंपा है।
इस दौरान मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने बागवान मित्रों को भरोसा दिया कि आप लोग की समस्या को जल्द मुख्यमंत्री के पास रखा जाएगा तथा आप लोगों की समस्या का त्वरित निष्पादन किया जाएगा।

इस मौके पर बागवान मित्र संघ के प्रदेश अध्यक्ष सुमित कुमार सिंह, जितेंद्र तिवारी, धर्मेंद्र सिंह, अजय दुबे, बिंदुल कुमार गुप्ता, सबिन्दा कुमारी सहित अन्य बागवान मित्र उपस्थित थे।