गढ़वा : झारखंड ऑफिसर्स टीचर्स एंड एंप्लॉई फेडरेशन (झारोटेफ) जिला इकाई गढ़वा के बैनर तले आज सैकड़ों शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने सत्तारूढ़ पार्टी के भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के माननीय विधायक अनन्त प्रताप देव को जनसमर्थन रैली के दौरान हजारों शिक्षकों-कर्मचारियों के हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन पत्र सौंपा। ज्ञापन सौंपने के लिए प्रतिनिधिमंडल विधायक जी के नगर उतरी स्थित आवास पर पहुंचा।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष सुशील कुमार ने जानकारी दी कि प्रांतीय कार्यकारिणी के निर्देशानुसार कर्मचारियों एवं शिक्षकों की 11 सूत्री ज्वलंत एवं न्यायोचित मांगों की पूर्ति हेतु पांच चरणों में आंदोलन की योजना बनाई गई है।
उन्होंने बताया कि आंदोलन के पहले चरण में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया, जिसमें गढ़वा जिले के हजारों शिक्षकों और कर्मचारियों ने भाग लिया। दूसरे चरण में सभी प्रखंड मुख्यालयों पर ध्यानाकर्षण रैली आयोजित की गई। आज तीसरे चरण में जनसमर्थन रैली के तहत विधायक को समर्थन हेतु ज्ञापन सौंपा गया है।
ज्ञापन में जिन तीन प्रमुख मांगों को विशेष रूप से उठाया गया है, वे इस प्रकार हैं:
1. अन्य राज्यों की भांति झारखंड में भी शिक्षकों को MACP (Modified Assured Career Progression) का लाभ दिया जाए।
2. राज्यकर्मियों की सेवानिवृत्ति आयु 62 वर्ष की जाए।
3. केंद्रीय कर्मचारियों की तर्ज पर राज्यकर्मियों को शिशु शिक्षण भत्ता प्रदान किया जाए।
ज्ञापन सौंपने के दौरान जिलाध्यक्ष ने यह भी मांग की कि आगामी विधानसभा मानसून सत्र में विधायक इन मुद्दों को सदन में उठाएं, ताकि सरकार का ध्यान इन पर केंद्रित हो सके।
ज्ञापन पत्र प्राप्त करने के बाद विधायक अनन्त प्रताप देव ने सभी शिक्षकों-कर्मचारियों को संबोधित करते हुए आश्वासन दिया कि वे इन मांगों को राज्य सरकार तक पहुंचाएंगे और सदन में इनका मुद्दा उठाएंगे।
इस अवसर पर झारखंड राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ गढ़वा के जिलाध्यक्ष नागेन्द्र चौधरी, संयुक्त सचिव आदित्य प्रसाद गुप्ता, वरिष्ठ शिक्षक अमरेन्द्र दास, व्याख्याता नीरज कुमार, शिक्षक शिव कुमार, अंबुज कुमार, अकरम अंसारी, आशुतोष कुमार सहित सैकड़ों शिक्षक व कर्मचारी मौजूद रहे।