गढ़वा : वृक्षारोपण कर छात्र-छात्राओं ने लिया प्रकृति संरक्षण का संकल्प
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर स्थानीय जीएन कॉन्वेंट स्कूल में पर्यावरण संरक्षण को लेकर जागरूकता अभियान सह शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया गया और छात्र-छात्राओं, अभिभावकों, कर्मचारियों एवं विद्यालय प्रबंधन के सदस्यों ने पर्यावरण संरक्षण की शपथ लेकर प्रकृति के प्रति अपनी प्रतिबद्धता प्रकट की।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विद्यालय के निदेशक एवं शिक्षाविद मदन केशरी ने कहा कि “विश्व पर्यावरण दिवस का उद्देश्य केवल पेड़ लगाना नहीं, बल्कि पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी का एहसास कराना है।
उन्होंने वर्तमान समय में बढ़ते पर्यावरण प्रदूषण को मानवता के लिए गंभीर चिंता का विषय बताते हुए कहा कि पेट्रोलियम पदार्थों और अन्य प्रदूषणकारी संसाधनों के अत्यधिक उपयोग से पृथ्वी का संतुलन बिगड़ रहा है। यदि अभी भी हमने चेतना नहीं दिखाई तो भावी पीढ़ी को इसके भयावह परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं।
मदन केशरी ने आंकड़ों के माध्यम से बताया कि वायु प्रदूषण के कारण हृदय संबंधी बीमारियों में तेजी से वृद्धि हो रही है, वहीं ग्लोबल वार्मिंग के कारण ग्लेशियर पिघल रहे हैं और समुद्र का जलस्तर निरंतर बढ़ रहा है।
उन्होंने धरती को “माता के समान” बताते हुए इसके अंधाधुंध दोहन को रोकने की अपील की। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि सिर्फ आवश्यक संसाधनों का ही उपयोग करें और हर व्यक्ति कम से कम एक पेड़ लगाकर उसकी देखभाल का संकल्प ले।
कार्यक्रम में उपस्थित उप प्राचार्य बी. के. ठाकुर, शिक्षकगण कृष्णा कुमार, ऋषभ श्रीवास्तव, शैलेन्द्र उपाध्याय, काव्य केशरी, गार्ड मनती सहित कई अभिभावक एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत में सभी ने पर्यावरण रक्षा का संकल्प दोहराया और भविष्य में इसे एक जन-आंदोलन बनाने की बात कही।