गढ़वा : प्रत्येक वर्ष 14 अप्रैल से 20 अप्रैल तक मनाए जाने वाले अग्निशमन सेवा सप्ताह के तहत आज गढ़वा स्थित जीएन कॉन्वेंट स्कूल में अग्निशमन विभाग द्वारा आग से बचाव एवं नियंत्रण के लिए एक विशेष मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विभाग के पदाधिकारी मंटु सिंह सहित उनके सहयोगियों ने सक्रिय भागीदारी निभाई।
कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल के निदेशक द्वारा अग्निशमन विभाग को इस जागरूकता अभियान के आयोजन के लिए शुभकामनाएं देने के साथ हुई। उन्होंने कहा, "यदि हम सतर्क न रहें, तो आग कभी भी और कहीं भी लग सकती है, जिससे जान-माल की हानि हो सकती है।" उन्होंने इस सप्ताह के महत्व को रेखांकित करते हुए बताया कि इसका मुख्य उद्देश्य आम नागरिकों को आग से बचाव के प्रति जागरूक और सतर्क बनाना है।
मॉक ड्रिल के दौरान, अग्निशमन विभाग के पदाधिकारी ने बताया कि वर्तमान समय में शुष्क मौसम के कारण लकड़ी, पुआल, पेट्रोल, डीजल, एलपीजी गैस जैसे दहनशील पदार्थों से आग लगने की संभावनाएं अधिक होती हैं। ऐसे में आवश्यक है कि आग पर तुरंत नियंत्रण पाया जाए। इसी उद्देश्य से यह अभ्यास कराया गया, ताकि छात्र-छात्राएं स्वयं को सुरक्षित रख सकें और दूसरों की भी मदद कर सकें।
उन्होंने यह भी बताया कि आग लगने की स्थिति में प्राथमिक उपायों में अग्निशमन यंत्रों का सही उपयोग, उनकी समय-समय पर जांच और रख-रखाव बेहद आवश्यक है। अलग-अलग प्रकार की आग के लिए भिन्न-भिन्न अग्निशमन यंत्रों का उपयोग किया जाता है।
सभा का संचालन उप-प्राचार्य बी.के. ठाकुर ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन शिक्षक कृष्ण कुमार ने प्रस्तुत किया।