गढ़वा : झारखंड वॉलीबॉल दिवस के शुभ अवसर पर गढ़वा जिला वॉलीबॉल संघ द्वारा वॉलीबॉल के भीष्म पितामह कहे जाने वाले श्री शेखर बोस का जन्मदिन बड़े ही उल्लास के साथ मनाया गया।
इस अवसर पर संघ के सचिव ओमप्रकाश तिवारी ने शेखर बोस की उपलब्धियों और उनके प्रेरणादायक जीवन यात्रा पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने खिलाड़ियों को शेखर बोस के समर्पण और वॉलीबॉल खेल के प्रति उनके जुनून से प्रेरणा लेने की बात कही।
कार्यक्रम में एक प्रदर्शनी वॉलीबॉल मैच का आयोजन भी किया गया, जो गढ़वा टीम और डे बोर्डिंग केंद्र की टीम के बीच खेला गया। रोमांचक मुकाबले में डे बोर्डिंग की टीम ने 2-1 से गढ़वा टीम को हराया।
इस मौके पर गढ़वा जिला वॉलीबॉल संघ के अध्यक्ष आनंद प्रकाश दुबे, सचिव ओमप्रकाश तिवारी, कोषाध्यक्ष प्रणव कुमार, संयुक्त सचिव पंकज मिश्रा, ओम प्रकाश चौबे, प्रशिक्षक प्रभात रंजन तिवारी तथा वरिष्ठ खिलाड़ी विशाल पांडे, प्रशांत तिवारी, राजन पांडे सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमी और स्थानीय नागरिक उपस्थित थे।