गढ़वा : गढ़वा-मेराल सड़क (एनएच-75) पर लगमा के समीप दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने की टक्कर में तीन व्यक्ति घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।
घायलों में गढ़वा शहर के टंडवा निवासी राजेश कुमार और एलियास अली, तथा बाग मानव निवासी नागेंद्र कुमार ठाकुर शामिल हैं।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि दो युवक मोटरसाइकिल से मेराल की ओर जा रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रहे नागेंद्र कुमार ठाकुर की बाइक से उनकी टक्कर हो गई। दुर्घटना में तीनों व्यक्ति घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।