गढ़वा : उपायुक्त श्री शेखर जमुआर के निर्देश पर अनुमंडल पदाधिकारी सदर संजय कुमार ने गढ़वा शहर के बाजार इलाकों में पटाखों की अवैध बिक्री की जांच को लेकर औचक छापेमारी की। इस दौरान एसडीपीओ नीरज कुमार, थाना प्रभारी बृज कुमार सहित पुलिस बल की टीम मौजूद रही।
एसडीओ ने इंदिरा गांधी रोड स्थित बबलू रंगसाज की दुकान पर छापेमारी की, लेकिन दुकानदार ने पहले ही दुकान बंद कर दी थी। स्थानीय लोगों ने बिना अनुज्ञप्ति के पटाखों और बारूदी सामग्री के भंडारण एवं बिक्री की शिकायत की थी। दुकान बंद रहने के कारण कोई कार्रवाई संभव नहीं हो सकी, लेकिन थाना प्रभारी को निर्देश दिया गया कि वे टाइगर मोबाइल और अन्य टीमों के जरिए दुकानदार की गतिविधियों पर नजर रखें।
इसके बाद महेश मालाकार, ललन चंद्रवंशी, मंटू मालाकार और मोतीचंद की दुकानों पर भी छापेमारी की गई। जांच के दौरान फुलझड़ी, अनार और थोड़े बहुत पटाखे बरामद हुए, लेकिन किसी के पास अनुज्ञप्ति नहीं पाई गई।
दुकानदारों को दी गई सख्त हिदायत
एसडीओ ने सभी दुकानदारों को कुछ घंटे की मोहलत देते हुए सख्त हिदायत दी कि वे पटाखों और विस्फोटक सामग्री को भीड़भाड़ वाले इलाकों से हटा लें और भविष्य में बिना लाइसेंस पटाखों की बिक्री और भंडारण से बचें। उल्लंघन की स्थिति में कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।