गढ़वा : अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीएम) संजय कुमार ने अपने साप्ताहिक कार्यक्रम "कॉफी विद एसडीएम" के तहत इस बार क्षेत्र के अखबार वितरकों को आमंत्रित किया है। उन्होंने कहा कि अखबार बांटने वाले ये साथी हर सुबह सूरज उगने से पहले ही लोगों के घर तक समाचार पहुंचाने में जुट जाते हैं। उनका यह निस्वार्थ कार्य सालभर बिना रुके चलता रहता है, लेकिन निजी समस्याओं के समाधान के लिए वे समय नहीं निकाल पाते।
एसडीएम ने बताया कि इस अनौपचारिक कार्यक्रम में अखबार वितरक अपनी व्यक्तिगत या सामूहिक समस्याएं और सुझाव रख सकते हैं। क्षेत्र की बेहतरी के लिए उनके द्वारा दिए गए तार्किक सुझावों को अमल में लाने का प्रयास किया जाएगा।
गौरतलब है कि प्रशासन और नागरिकों के बीच संवाद स्थापित करने के लिए दो माह पहले शुरू हुए इस कार्यक्रम की यह आठवीं कड़ी होगी। "कॉफी विद एसडीएम" का उद्देश्य प्रशासन को आम जनता के करीब लाना और उनकी समस्याओं को सहज तरीके से समझना है।